क्या आलिया भट्ट कर रही हैं प्रियंका गांधी का प्रचार? जानें इस वायरल वीडियो का सच!

फर्जी खबर क्या आलिया भट्ट कर रही हैं प्रियंका गांधी का प्रचार? जानें इस वायरल वीडियो का सच!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 05:29 GMT
क्या आलिया भट्ट कर रही हैं प्रियंका गांधी का प्रचार? जानें इस वायरल वीडियो का सच!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना की एक वीडियो काफी शेयर की जा रही है। इस वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट यूपी में  प्रियंका गांधी द्वारा स्कूटी बांटने वाली बात का प्रचार कर रही हैं। यूपी चुनाव 2022 में किए जाएंगे, इस सिलसिले में वहां राजनितिक दलों का जाना-आना लगा रहता है। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने प्रचार के दौरान कहा था कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो वह इंटर पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक की छात्रोओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मुहईया कराएंगी।

प्रियंका गांधी के इस घोषणा के बाद से ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना का वीडिय सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रहा है, वीडियो में आलिया भट्ट को प्रियंका के इस फैसले की तारीफ करते दिखाया गया है। बता दें कि वीडियो किसी कॉलेज कैंपस का दृश्य दिखाया जाता है, इस वीडियो को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने अपने ट्वीटर अकाउंट @SevadalHRY से शेयर करते हुए लिखा “प्रियंका दीदी ने ली है प्रतिज्ञा, अब उत्तर प्रदेश की हर बेटी चलाएगी अपनी स्कुटी #कांग्रेस_की_प्रतिज्ञाएँ”। 

क्या आलिया भट्ट कर रही है प्रियंका का प्रचार?
वायरल वीडियो को कीवर्डस की मदद से सर्च करने से हमें कई वीडियो देखने को मिले, ‘हीरो मोटोकॉर्प’ कंपनी ने वीडियो स्कूटी ‘हीरो प्लेजर प्लस’ के विज्ञापन के तौर पर निकाली है। इस 45 सेकेंड के वीडियो के कुछ हिस्से को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। कंपनी ने इस विज्ञापन को 16 अगस्त 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। विज्ञापन में आलिया स्कूटी के फीचर्स के बारे में बताती नजर आती हैं। जिसे एडिट करके पूरी तरह से बदल दिया गया है। 

Full View


एडिट किए गए वीडियो में आसानी से पता चल रहा है कि ऑडियो अलग से जोड़ा गया है, ऊपर दांई तरफ लिखा गया है ‘यूपी में आ रही है कांग्रेस’ वहीं  हीरो मोटोकॉर्प ने 2019 में अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ऐसा कुछ मौजूद नहीं है।

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को देखने के बाद यह बात साफ हो जाती है की वीडियो को एडिट करके शेयर किया जा रहा है, इसके साथ किया गया दावा पूरी तरह से गलत है।  


 

Tags:    

Similar News