क्या आलिया भट्ट कर रही हैं प्रियंका गांधी का प्रचार? जानें इस वायरल वीडियो का सच!
फर्जी खबर क्या आलिया भट्ट कर रही हैं प्रियंका गांधी का प्रचार? जानें इस वायरल वीडियो का सच!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना की एक वीडियो काफी शेयर की जा रही है। इस वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट यूपी में प्रियंका गांधी द्वारा स्कूटी बांटने वाली बात का प्रचार कर रही हैं। यूपी चुनाव 2022 में किए जाएंगे, इस सिलसिले में वहां राजनितिक दलों का जाना-आना लगा रहता है। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने प्रचार के दौरान कहा था कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो वह इंटर पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक की छात्रोओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मुहईया कराएंगी।
प्रियंका गांधी के इस घोषणा के बाद से ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना का वीडिय सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रहा है, वीडियो में आलिया भट्ट को प्रियंका के इस फैसले की तारीफ करते दिखाया गया है। बता दें कि वीडियो किसी कॉलेज कैंपस का दृश्य दिखाया जाता है, इस वीडियो को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने अपने ट्वीटर अकाउंट @SevadalHRY से शेयर करते हुए लिखा “प्रियंका दीदी ने ली है प्रतिज्ञा, अब उत्तर प्रदेश की हर बेटी चलाएगी अपनी स्कुटी #कांग्रेस_की_प्रतिज्ञाएँ”।
प्रियंका दीदी ने ली है प्रतिज्ञा... अब उत्तर प्रदेश की हर बेटी चलाएगी अपनी स्कुटी#कांग्रेस_की_प्रतिज्ञाएँ@RahulGandhi@priyankagandhi @LaljiDesaiG pic.twitter.com/CdI5MvaruF
— Haryana Pradesh Congress Sevadal (@SevadalHRY) October 23, 2021
क्या आलिया भट्ट कर रही है प्रियंका का प्रचार?
वायरल वीडियो को कीवर्डस की मदद से सर्च करने से हमें कई वीडियो देखने को मिले, ‘हीरो मोटोकॉर्प’ कंपनी ने वीडियो स्कूटी ‘हीरो प्लेजर प्लस’ के विज्ञापन के तौर पर निकाली है। इस 45 सेकेंड के वीडियो के कुछ हिस्से को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। कंपनी ने इस विज्ञापन को 16 अगस्त 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। विज्ञापन में आलिया स्कूटी के फीचर्स के बारे में बताती नजर आती हैं। जिसे एडिट करके पूरी तरह से बदल दिया गया है।
एडिट किए गए वीडियो में आसानी से पता चल रहा है कि ऑडियो अलग से जोड़ा गया है, ऊपर दांई तरफ लिखा गया है ‘यूपी में आ रही है कांग्रेस’ वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने 2019 में अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ऐसा कुछ मौजूद नहीं है।
An exciting blend of bold new style and zippy performance, the new Hero Pleasure⁺ comes with a retro flavor in its compact design, a powerful 110cc engine and is fully loaded with features. #HeroPleasure #HeroPleasurePlus #WhyShouldBoysHaveAllTheFun pic.twitter.com/YytCXqLYnn
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) August 27, 2019
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को देखने के बाद यह बात साफ हो जाती है की वीडियो को एडिट करके शेयर किया जा रहा है, इसके साथ किया गया दावा पूरी तरह से गलत है।