No Fake News: उत्तरप्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी ने पादरी को गधे पर बैठाया
No Fake News: उत्तरप्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी ने पादरी को गधे पर बैठाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल की जा रही है। जिसकों लेकर कहा जा रहा है कि ईसाई पादरी को उत्तरप्रदेश में आधा सिर मुंडवा कर गधे की सवारी कराई गई। ट्विटर पर इसे नदीम सलाहरी ने शेयर किया। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, यह भारत है..उत्तरप्रदेश में एक ईसाई पादरी को आधा सिर मुंडने के बाद गधे की सवारी कराई जा रही है। यह अमानवीय कृत्य योगी आदित्यनाथ के युवा संगठन हिंदू युवावाहिनी बजरंग दल के कार्यकर्ता ने किया है।
दरअसल ये तस्वीर जनवरी 2016 में उत्तरप्रदेश के जालौन में हुई एक घटना की है। तब काफी मीडिया ने इस खबर को दिखाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,युवक धर्मांतरण कर हिंदू से ईसाई बने जा रहा था। तब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक का सिर मुंड दिया और उसे चार घंटे गधे पर बैठाए रखा था। युवक को पुलिस ने बचा लिया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं वायरल मैसेज में 'हिंदू युवावाहिनी बजरंग दल' का उल्लेख किया गया है। बता दें कि हिंदू युवावाहिनी और बजरंग दल अलग-अलग संगठन है। बजरंग दल आरएसएस का हिस्सा है। जबकि हिंदू युवावाहिनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित एक युवा संगठन है।