Fake News: रूसी आर्टिस्ट निकोलस रोरिक को इंदिरा गांधी का ससुर बताया, फोटो वायरल
Fake News: रूसी आर्टिस्ट निकोलस रोरिक को इंदिरा गांधी का ससुर बताया, फोटो वायरल
डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फोटो में पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के साथ दो अन्य लोग नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा कि उनमें से एक उनसे ससुर यूनुस खान और पति फिरोज खान है। इस फोटो को Sardar Iqbal Singh ने शेयर किया है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। असली तस्वीर हमें Alamy पर मिली। फोटो में दिए गए कैप्शन के मुताबिक, इंदिरा गांधी के दाई तरफ खड़े पहले व्यक्ति रूस के आर्टिस्ट निकोलस रोरिक और दूसरे भारतीय मोहम्मद यूनुस खान हैं।
यह फोटो वीकिपीडिया पर भी है। जहां कैप्शन में बताया गया कि फोटो में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, निकोलस रोरिक और मोहम्मद यूनुस खान नजर आ रहे हैं।
निष्कर्ष: यह साफ है कि तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति रूस के आर्टिस्ट निकोलस रोरिक है और राजनयिक मोहम्मद यूनुस खान है।