भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं कही संन्यास की बात, गलत दावे के साथ वीडियो किया जा रहा शेयर
फैक्ट चैक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं कही संन्यास की बात, गलत दावे के साथ वीडियो किया जा रहा शेयर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय टीम 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो चुकी है। टीम का पहला मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हार के बाद रोहित शर्मा के संन्यास लेने की बात कही जा रही है।
रोहित के संन्यास लेने की बात कहते हुए लोग एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें रोहित मीडिया से बात कर रहे हैं। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भारतीय कप्तान रोहित कहते हैं कि “देखिये अनफॉर्चुनेट है, आईसीसी वर्ल्ड कप में हम क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। अभी एशिया कप में हम दो मैच हार चुके। ये चैलेंज है हमारे लिए।हम सारे लड़के, सारी टीम जानती है कि हमारे लिए ये बड़ा चैलेंज है आईसीसी टूर्नामेंट्स में।” वायरल वीडियो में रोहित के इस बयान की क्लिप को बार-बार दिखाया गया है।
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।”
पड़ताल - हमने वायरल पोस्ट के बारे में सही जानकारी पाने के लिए इसका फैक्ट चैक किया। गौरतलब है कि रोहित भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। अगर वह संन्यास की घोषणा करते तो इस खबर को सभी मीडिया संस्थानों में जगह बनाती। हमें अपनी सर्च में ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। इसी के साथ अगर यह बात सच होती तो बीसीसीआई, आईसीसी और खुद रोहित के सोशल मीडिया अकाउंट पर जरुर इसकी जानकारी होती।
इसके अलावा हमने पाया कि वायरल वीडियो में रोहित ने टीम इंडिया की जो जर्सी पहनी है वो एशिया कप के समय की है। उस पर एशिया कप लिखा हुआ है। इससे साफ है कि वायरल वीडियो एशिया कप के समय का है न कि साउथ अफ्रीका सीरीज का। इसके अलावा न्यूज एजेंसी एएनआई ने 7 सितंबर को एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में रोहित एशिया कप में श्रीलंका के हाथों मिली हार के कारणों और भविष्य के चैलेंजों को लेकर बात कर रहे थे।
हमारी इस पड़ताल से साफ है कि रोहित ने संन्यास की कोई बात नहीं की यह एक अफवाह मात्र है।