क्या अमूल ने अपने विज्ञापन के जरिए गांधी परिवार का मजाक उड़ाया है? जाने वायरल फोटो का सच

फैक्ट चैक क्या अमूल ने अपने विज्ञापन के जरिए गांधी परिवार का मजाक उड़ाया है? जाने वायरल फोटो का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-22 13:11 GMT
क्या अमूल ने अपने विज्ञापन के जरिए गांधी परिवार का मजाक उड़ाया है? जाने वायरल फोटो का सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राहुल गांधी और सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता बीते कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में अमूल डेयरी के विज्ञापन में राहुल और प्रियंका जैसे दिखने वाले कार्टून नजर आ रहे हैं। 

फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि अमूल कंपनी ने अपने विज्ञापन के माध्यम से गांधी परिवार पर निशाना साधा है।

क्या है वायरल फोटो में

वायरल फोटो में दिख रहे कथित विज्ञापन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जैसे दिखने वाला कार्टून उनकी बहन प्रियंका गांधी की तरह दिखने वाले एक कार्टून को मक्खन खिला रहा है। साथ ही इसमें लिखा है, ‘नाना ने खाया, दादी ने खाया, मम्मी ने खाया आओ बहना तुम भी खालो जीजू को भी यहीं बुला लो।‘ ‘अमूल देश का मक्खन।‘ 

पड़ताल – विज्ञापन के बारे में जानकारी पाने के लिए हमने कीवर्स्ह की सहायता से सर्च करने पर हमें अमूल कंपनी का एक ट्वीट मिला। 24 जनवरी 2019 के किए इस ट्वीट में वायरल फोटो में नजर आ रहे दोनों कार्टून दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘फैमिली स्त्री, अमूल भाइयों और बहनों के लिए’

 

इस विज्ञापन में कहीं भी गांधी परिवार पर तंज कसने वाला स्लोगन नहीं लिखा है।

हमें खोजने पर इंडियन एक्सप्रेस की 24 जनवरी 2019 की एक खबर मिली। जिसके अनुसार, अमूल ने ये विज्ञापन प्रियंका गांधी के राजनीति में एंट्री करने पर बनाया गया था।

हालांकि अमूल ने इस फोटो को फेक बताया था। 14 मई 2019 को किए ट्वीट में अमूल ने लिखा था कि “ ये एक फेक पोस्ट है। अमूल ने ये टॉपिकल जारी नहीं किया।“

इस तरह हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल फोटो अमूल के पुराने विज्ञापन को एडिट करके बनाई गई है। सही विज्ञापन में राहुल और प्रियंका के कार्टून तो नजर आ रहे हैं लेकिन गांधी परिवार पर तंज कसने वाला कोई स्लोगन इसमें नहीं है।

Tags:    

Similar News