Fake News: महाराजा हरि सिंह की पोती के नाम से वीडियो वायरल ?
Fake News: महाराजा हरि सिंह की पोती के नाम से वीडियो वायरल ?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व महाराजा हरि सिंह की पोती और कर्ण सिंह की बेटी है।
#Khalistan Brilliantly explained. Very interesting perspective from the horses mouth!
— Zaheer Sumra (@sumraali) August 13, 2019
Grand daughter of Maharaja Hari Singh, last Dogra sikh ruler of Jammu and Kashmir pic.twitter.com/2FXHvd1HbI
वीडियो में महिला जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बात करते हुए नजर आ रही है। ट्विटर पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है।
Our whole struggle is for the restoration of Our sovereignty ..Grand Daughter of Mahraja Hari Singh. pic.twitter.com/cvAvaZ3Ev2
— Baseer Naweed (@BaseerNaweed) August 13, 2019
This is the very serious issue. Either BJP Gov. is telling a lie to the nation or grand daughter of late Hari Singh,the last Dogra Ruler of JK. The Scrapping of 370 is thus betrayal of the people of valley and country at large. The credibility of the govt. is at Stake. pic.twitter.com/Krp44TZj1v
— Irfan Khan( Alig.) (@IrfanKh95841851) August 13, 2019
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में दिख रही महिला महाराजा हरि सिंह की पोती नहीं है। वीडियो में दिख रही महिला कश्मीर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हामिदा नईम है। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्लाय छात्र संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में कश्मीर के मुद्दे पर भाषण दिया था। यह वीडियो यूट्यूब पर 23 जून 2018 को अपलोड किया गया है।
वहीं महाराजा हरि सिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह ने भी इस बात का खंडन किया है कि वीडियो में दिख रही महिला से उनका कोई रिश्ता नहीं है।
Grand daughter of Maharaja Hari Singh Ji of Jammu Kashmir is my sister, Dr. Jyotsna Singh. This is NOT her. Kindly ignore this fake/ malicious video. @DAkkhar @VoiceofDogras https://t.co/11pHWLLFsA
— Vikramaditya Singh (@vikramaditya_JK) August 13, 2019
यह साफ है कि वीडियो में दिख रही महिला पूर्व महाराजा हरि सिंह की पोती नहीं है। वह कश्मीर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हामिदा नईम है।