Fake News: कोरोना संकट के बीच हेलीकॉप्टर से हर शहर में पैसे गिराएगी सरकार ?

Fake News: कोरोना संकट के बीच हेलीकॉप्टर से हर शहर में पैसे गिराएगी सरकार ?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-21 07:14 GMT
Fake News: कोरोना संकट के बीच हेलीकॉप्टर से हर शहर में पैसे गिराएगी सरकार ?

डिजिटल डेस्क। देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसे ही एक दक्षिण भारतीय न्यूज चैनल का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संकट के बीच भारत सरकार सभी शहरों में हेलीकॉप्टर के जरिए पैसे गिराएगी।

ट्विटर पर यूजर अजय आचार्य ने स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है कि डियर प्रकाश जावड़ेकर ये पब्लिक टीवी न्यूज लोगों को बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी चॉपर से देश के हर गांव में पैसे डालने की योजना बना रहे हैं। आपका आईएडबी मंत्रालय किसी तरह का प्रहरी है। क्या आपके पास इस झूठ को तोड़ने की ताकत नहीं है। 

क्या है सच?
दरअसल वायरल हो रहा दावा गलत है। पीआईबी ने ट्वीट कर उसे फर्जी बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है।  

 

Tags:    

Similar News