Fake News: हरिद्वार के मनसा देवी झूले में लगी आग ?

Fake News: हरिद्वार के मनसा देवी झूले में लगी आग ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-06 12:51 GMT
Fake News: हरिद्वार के मनसा देवी झूले में लगी आग ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आग लगने से लोग जिंदा जल गए। फेसबुक पर इसे Kharar live पेज ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लोग शेयर और 100 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। 

 

Full View

 

ट्विटर पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा है।

 

 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो हरिद्वार का नहीं है। जांच में हमें metro.co.uk नाम की एक वेबसाइट मिली। इस वेबसाइट में वीडियो के साथ 9 मार्च 2015 को एक खबर प्रकाशित हुई है। इस वेबसाइट में वहीं वीडियो है जो सोशल मीडिया पर मनसा देवी झूले में आग लगी बताकर शेयर किया जा रहा है। वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार फिलिस्तीन में एक केबर कार में लग गई थी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। 

Tags:    

Similar News