Fake News: BJP नेता संबित पात्रा ने नहीं बताया हाथरस केस के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ

Fake News: BJP नेता संबित पात्रा ने नहीं बताया हाथरस केस के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-11 11:03 GMT
Fake News: BJP नेता संबित पात्रा ने नहीं बताया हाथरस केस के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को लेकर एक दावा किया जा रहा है। दावे में एक ग्राफिक कार्ड शेयर किया जा रहा है। जिसमें बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की फोटो लगी है और लिखा है, ‘हाथरस और बलरामपुर बलात्कार कांड में चीन और पाकिस्तान का हाथ है, हिंदुओं को भटकाने की नापाक कोशिश कर रहा है पाकिस्तान। इस ग्राफिक कार्ड पर लिखे बयान को संबित पात्रा का बयान बताया जा रहा है।

किसने किया शेयर?
फेसबुक पेज ‘जुमले वाले बाबा‘ ने यह ग्राफिक कार्ड शेयर किया है। कुछ ट्विटर यूज़र्स ने भी यह ग्राफिक कार्ड शेयर किया है।


क्या है सच?
भास्कर हिंदी की टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक कार्ड के साथ किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल हमने संबित पात्रा के हर सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक किया, लेकिन हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जहां उन्होंने यह बयान दिया हो। पात्रा कई टीवी डिबेट में भी शामिल हुए और अपना बयान दिया। हमने वह सब ध्यान से सुना लेकिन ऐसा कुछ हमें नहीं मिला। साथ ही, कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं है जिसके मुताबिक, संबित पात्रा ने ऐसा बयान दिया हो।

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक कार्ड के साथ किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल संबित पात्रा ने हाथरस और बलरामपुर केस में पाकिस्तान और चीन का हाथ होने जैसा कोई बयान नहीं दिया है।

Tags:    

Similar News