Fake News: सीमा पर झड़प में भारत के 28 जवान शहीद, जानें क्या है वायरल दावे का सच

Fake News: सीमा पर झड़प में भारत के 28 जवान शहीद, जानें क्या है वायरल दावे का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-19 08:51 GMT
Fake News: सीमा पर झड़प में भारत के 28 जवान शहीद, जानें क्या है वायरल दावे का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को लेकर एक दावा किया जा रहा है। दावा में कहा जा रहा है किस भारत-पाक सीमा पर हुई झड़प में 28 भारतीय जवान शहीद हो गए। दावे के साथ एक फोटो भी वायरल हो रही है। दावा कर रहे अधिकतर सोशल मीडिया हैंडल पाकिस्तान के हैं।

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी यही दावा किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी की टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, 13 नवंबर को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। हालांकि, इस रिपोर्ट में 28 जवानों के शहीद होने का जिक्र नहीं है। इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना के 28 जवान शहीद हुए हैं। वहीं वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2016 के सोशल मीडिया पोस्ट में भी यही फोटो मिली। साफ हो गया कि फोटो कम से कम 4 साल पुरानी है और इसका 2020 में भारत-पाक सीमा पर हुई झड़प से कोई लेना देना नहीं है। एक आर्टिकल में भी हमें यही फोटो मिली। कैप्शन से पता चलता है कि फोटो 30 जून, 2010 को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल भारत-पाक सीमा पर हुई झड़प में 28 भारतीय जवान शहीद होने वाला दावा फेक है। 

Tags:    

Similar News