Fake News: क्या यूरोपीय अखबार ने पीएम मोदी के समर्थन में स्पाइडरमैन कार्टून प्रकाशित किया?
Fake News: क्या यूरोपीय अखबार ने पीएम मोदी के समर्थन में स्पाइडरमैन कार्टून प्रकाशित किया?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कार्टून काफी वायरल हो रही है। फोटो में बच्चे द्वारा रोड क्रॉस कर रहा है और कार्टून कैरेक्टर स्पाइटर मैन बस को रोकते हुए दिख रहा है। फोटो में स्पाइडमैन की पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में गई। वहीं जो बच्चा सड़क पार कर रहा है उसकी पहचान भारत के रूप में की गई है। बस के ऊपर कांग्रेस, ममता बनर्जी, चीन, पाकिस्तान, रोहिंग्या, बांग्लादेश, आईएसआईएस और खालिस्तान लिखा हुआ है।
दावा किया जा रहा कि ये फोटो यूरोप के एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है।
Cartoon published in a newspaper in Europe. ..
— Anjali (@BoduBD4452) December 23, 2019
पर हम नहीं समझेंगे कभी ...है न...???pic.twitter.com/0bmyhkYB29
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने आसानी से पता कर लिया कि वायरल कार्टून एक मीम है। इसे Online imgflip.com से तैयार किया गया है।
इस मीम को meme-creator से भी तैयार किया जा सकता है। वहीं भास्कर हिंदी टीम कोई समाचार पत्र नहीं मिला, जिसमें वायरल हो रहा कार्टून प्रकाशित किया गया हो।
यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है।