क्या पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे? जानें वायरल दावे का सच

फैक्ट चैक क्या पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे? जानें वायरल दावे का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-11 05:40 GMT
क्या पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे? जानें वायरल दावे का सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके और नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मुलन संस्था के बीच चल रहे विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक दावा किया जा रहा है। दरअसल, वायरल दावे में कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्त हैं और वो उनसे मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन दावों में एक तस्वीर और कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी बागेश्वरधाम में नजर आ रहे हैं। 

Full View

क्या हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे में पीएम मोदी महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर वायरल इन यूट्यूब वीडियोज को यूजर्स तेजी से वायरल कर रहे हैं। इन वीडियोज के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'पीएम अपनी अर्जी लगवाने बागेश्वरधाम पहुंचे।' दूसरे वीडियो में लिखा, 'पीएम मोदी अचानक बागेश्वरधाम भागते चले गए।' वहीं एक अन्य वीडियो में लिखा, 'बाबा का चमत्कार देखने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी'। इन तमाम वीडियोज के थंबनेल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने पीएम मोदी हाथ जोड़े उन्हें नमन करते और उनसे बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

पीआईबी ने बताई सच्चाई

वायरल वीडियो के बारे में भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने सच्चाई बताई है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए पीआईबी ने बताया कि, 'सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एडिटेड वीडियोज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे थे। ये वीडियोज पूरी तरह से फर्जी हैं। पीएम बागेश्वरधाम नहीं गए थे।' 

अगर आपके पास भी सोशल मीडिया पर ऐसे कोई एडिटेड वीडियोज आते हैं तो उन पर विश्वास न करें और न ही उन्हें आगे फॉरवर्ड करें। 


 

Tags:    

Similar News