Fake News: गड्डे में गिरा बाइक सवार, वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Fake News: गड्डे में गिरा बाइक सवार, वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाइक सवार पानी से भरे गड्डे में गिरता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो हैदराबाद का है। फेसबुक पर वीडियो को Bandaru Ravikumar ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को 4 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वहीं वीडियो भी चार वर्ष पुराना है। यह वीडियो ब्राजील के साओ पाउलो शहर का है। पड़ताल में हमें CBS News का यूट्यूब पर वीडियो मिला। यह वीडियो 27 जनवरी 2015 को अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन के अनुसार हादसा ब्राजील के साओ पाउलो शहर में हुआ था। हादसे में बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई थी। वहीं बाइक को ट्रक की सहायता से बाहर निकाला गया था।