पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नहीं किया नीरज चोपड़ा के लिए ट्वीट, जानें ट्वीट के पीछे का सच
Fake news पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नहीं किया नीरज चोपड़ा के लिए ट्वीट, जानें ट्वीट के पीछे का सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज और वीडियो कितने सच होते हैं? यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन यह जानते हुए भी कई चीजें तेजी से वायरल होती हैं। फिलहाल ओलंपिक खत्म होने के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ, भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जिसके बाद एक ट्वीट वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम, बधाई दे रहे हैं।
क्या यह ट्वीट सच में पाकिस्तानी भालाफेंक खिलाड़ी ने किया। क्या नदीम ने सच में भारतीय नीरज चोपड़ा को स्वण पदक जीतने पर बधाई दी। क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्वीट का सच, आइए जानते हैं...
अफगानिस्तानी राजदूत की बेटी के साथ मारपीट, जानिए क्या है वायरल हो रही इस तस्वीर का सच
क्या है वायरल ट्वीट में?
पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम के नाम से इन दिनों एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस ट्वीट में उन्होंने भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी है और खुद की हार पर अफसोस जताया है।
7 अगस्त को भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है उसी के बाद यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आया है। ट्वीट अंग्रेजी में किया गया है इसका हिंदी अनुवाद है "मेरे आदर्श नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई, माफ करना पाकिस्तान मैं तुम्हारे लिए गोल्ड मैडल नहीं जीत पाया।"
डिलीट हुआ ट्वीट
ट्वीट जारी होने के कुछ ही देर बाद वायरल हो गया, हालांकि इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन अच्छे-अच्छे लोग इस ट्वीट के झांसे में आ गए, बहुत सारे लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया और अरशद के ट्वीट की सराहना की। ट्वीट के डिलीट होने पर लोगों को ऐसा लगा कि अरशद ने पाकिस्तान सरकार और वहां के लोगों के दवाब में आकर इसे डिलीट कर दिया है।
बढ़ती तेल कीमतों से परेशान हरियाणा में युवक ने पेट्रोल पंप में लगाई आग
क्या है ट्वीट का सच ?
जब हमने इस खबर की जांच की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्वीट में पाकिस्तान के अरशद नदीम की तस्वीर लगी है। लेकिन यह एक फर्जी एकाउंट है, जो कि अरशद के नाम पर बनाया गया है। इस बात खुलासा एक युजर ने ट्वीट करके किया है, उसने बताया कि पहले इस अकाउंट का नाम "CSS_25" था जिसे बदल कर "ArshadNadeemPak" किया गया है।
आगे और पता करने पर मालूम चलता है कि दोनों अकाउंट की आईडी एक ही है (1393466073975083008) इस से यह बात साफ हो जाती है की यह दोनों युजर नेम एक ही अकाउंट के हैं।