Fake News: क्या शराब पीने वालों को नहीं कोरोना वायरस से खतरा?
Fake News: क्या शराब पीने वालों को नहीं कोरोना वायरस से खतरा?
डिजिटल डेस्क। कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनिया भर में तहलका मचा रखा है। वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहे फैलाई जा रही है। अब फेसबुक पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस का इलाज शराब है।
निष्कर्ष: यह साफ है कि शराब पीने से कोरोना वायरस नहीं होने की बात फर्जी है।
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। न्यूज में लिखा है कि एक रिसर्च में बात सामने आई है कि एक पैग में पैक हो जाएगा कोरोना। यह कोई मजाक नहीं बल्कि जर्मनी में इस बारे में शोध हुआ है, लेकिन खबर में कहीं भी जिक्र नहीं है कि रिसर्च किसने किया है। पड़ताल पर हमें विश्व हेल्थ ओर्गनाइजेशन की कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस भी मिली।
WHO ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइंस में अल्कोहल का जिक्र किया है, लेकिन कहीं नहीं लिखा कि शराब पीने से कोरोना वायरस ठीक होता है। गाइडलाइंस में लिख है कि अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं और गंदा होने पर अल्कोहल बेस्ड हेंडवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेसबुक पर पेपर की कटिंग को Bittu Kalra ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है दारू पीने वालों को नहीं होगा कोरोना वायरस। इनके पोस्ट को 30 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। खबर की हेडलाइन है अब कैसा रोना! एक पैग में पैक होगा कोरोना!