फैक्ट चेक: मकबरे में विशाल मोबाइल मिलने की AI तस्वीर वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

  • मकबरे में विशाल फोन मिलने का दावा
  • एआई जनरेटेड फोटो को लोगों ने किया शेयर
  • AI टूल की मदद से सामने आई सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-09 12:50 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एक बड़े से फोन को देखा जा सकता है। विशाल मोबाइल फोन को दर्जनों लोग घेर कर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पुरातत्व विभाग को गोलियत के मकबरे में बड़ा सा मोबाइल फोन मिला है। आपको बता दें, यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है। इसका खुलासा एआई टूल की मदद से हुआ है।

क्या हो रहा है वायरल?

‘Mundo Antguo’ नामक फेसबुक यूजर ने 30 अक्टूबर को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- चौंकाने वाली खोज: राजा गोलियथ के मकबरे में मिला विशालकाय मोबाइल फोन।

यह भी पढ़े -विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये पकड़े जाने का वीडियो वायरल, पुरानी क्लिप अभी की बता कर की जा रही शेयर

क्या है वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर वायरल पोस्ट के जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई। आपको बता दें कि, फोटो को देख कर ही समझ आता है यह असली नहीं है। आपको बता दें कि, हमने सच्चाई पता लगाने के लिए एआई टूल साइट इंजन की मदद ली। हमने फोटो को टूल पर अपलोड किया तो इस फोटो को 99 प्रतिशत एआई जनरेटेड बताया गया।

 

हमने इज इट एआई नाम का टूल इस्तेमाल किया तो पता चला कि वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई से बनाई गई है। यहां इस तस्वीर के 81 फीसदी AI जनरेटेड बताया गया। इससे ये साफ होता है कि लोग इस फोटो को लेकर झूठा दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के नाम पर महाराजगंज की वीडियो वायरल, दुर्गा माता का डोला निकालते वक्त मचा था बवाल

Tags:    

Similar News