फैक्ट चेक: UP के बहराइच में मारे गए राम गोपाल मिश्र के नाम पर किसी और शख्स की तस्वीर वायरल, फोटो शेयर कर दी जा रही श्रद्धांजलि

  • राम गोपाल मिश्र के नाम पर किसी और को दी जा रही श्रद्धांजलि
  • मेरी फोटो की जा रही शेयर- राघवेन्द्र शुक्ला का दावा
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 11:02 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हाल के दिनों में हिंसा भड़क उठी थी जिसमें राम गोपाल मिश्र नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब सोशल मीडिया पर राम गोपाल मिश्र के नाम पर एक पोटो शेयर किया जा रहा है। लोग यह दावा कर रहे हैं कि यह फोटो हिंसा में मारे गए शख्स की तस्वीर है। साथ ही लोग इस फोटो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें, जो फोटो गोपाल मिश्र के नाम पर वायरल हो रही है वह असल में किसी और की है।

क्या हो रहा है वायरल?

 ‘Rajeev Tewary’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को अपने अकाउंट पर 20 अक्टूबर को शेयर कर लिखा-

भावांजलि

देवी मां पर पत्थर बरसे ये वो सहन न कर पाया

उसने देखा उस छत पर जिहादी झंडा था फहराया

दौड़ गया रगों में उसकी मंगल पांडे का वो साया

झंडे का रंग बदलने को तड़प उठी उसकी काया

बिजली की गति से वीर मिश्र चढ़ा जिहादी की छत पर

हटाया आतंकी कपड़ा लहराया भगवा उस छत पर

पर घेर लिया एक अकेले को नामर्दों के झुंडों ने

चौबीस गोलियां सीने में दागी इन इस्लामी गुंडों ने

अमर हो गया एक और धर्म की रक्षा करते करते

जोश जगाया सोये हिंदू में दीवाने ने मरते मरते

वीर हकीकत बंदा बैरागी सम प्रणाम निवेदित करता हूं

रामगोपाल तेरी कुर्बानी अपनी कलम से लिखता हूं

 ‘Rajeev Tewary’ ने राम गोपाल मिश्र के नाम पर की यह तस्वीर शेयर- 

यह भी पढ़े -क्या खून की जरुरत को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है? जाने वायरल पोस्ट की सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने पर हमे 'Raghavendra Shukla' नाम के यूजर का अकाउंट मिला। यहां पर Raghavendra Shukla ने दावा किया है कि उनकी फोटो राम गोपाल मिश्र के नाम पर शेयर हो रही है। उन्होंने कहा-एनबीटी के ऑथर पेज से मेरी फोटो उठाकर कविता के साथ लगा दी।

इतना ही नहीं बल्कि हमें वायरल हो रही फोटो नवभारत टाइम्स के ऑथर पेज में मौजूद थी। इससे यह साफ होता है कि राम गोपाल मिश्र के नाम पर जो व्यक्ति वायरल हो रहा है वह कोई और है।

 आपको बता दें, जिस शख्स की बहराइट हिंसा में मौत हुई है उसकी फोटो यह है- 

यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के नाम पर महाराजगंज की वीडियो वायरल, दुर्गा माता का डोला निकालते वक्त मचा था बवाल

Tags:    

Similar News