उत्तरप्रेश उपुचनाव 2024: CM योगी आदित्यनाथ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने बोला तीखा हमला, कहा - उनमें रावण और दुर्योधन का...
- उत्तरप्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल तेज
- सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार
- मुख्यमंत्री में रावण और दुर्योधन का डीएनए होने की कही बात
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज होती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक बयान दिया गया था। जिस पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने तीखा प्रहार किया है। एबीपी के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम योगी में रावण और दुर्योधन का डीएनए होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी का अपना डीएनए चेक करना चाहिए। उदित राज के इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
योगी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार दोपहर बयान दिया था कि देश में कोई जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का काम कर रहा है। तो कोई अव्यवस्था पैदा करने में कार्य में जुटा हुआ है। इन बांटने वाले तत्वों के पीछे रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। त्रेतायुग में यह काम रावण ने किया था। अब यह काम बांटने वाले की ओर से किया जा रहा है।
सीएम योगी के इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से हमला किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी अदित्यनाथ को उनका डीएनए चेक करने की नसीहत दी है। एबीपी के मुताबिक, उदित राज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने डीएनए के बारे में बोल रहे होंगे। ऐसे में उन्होंने एक बार अपना डीएनए जरूर चेक कराना चाहिए। योगी आदित्यनाथ का डीएनए रावण और दुर्योधन के डीएनए में ही मिलेगा। यदि ऐसा नहीं होता तो अखिलेश यादव के घर छोड़ने पर उसे गंगाजल न छिड़कवाते।
'बटेंगे तो कटेंगे बयान' पर भी साधा निशाना
इतना ही नहीं बल्कि उदित राज ने सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ बटेंगे तो कटेंगे की बात करते हैं। मगर जनाधार उनके साथ रहा तब भी उनसे कटेगा। लेकिन उनसे अलग रहा तो बच जाएगा। क्योंकि बांटने का काम खुद योगा जी करते हैं। पुरी के मंदिर में राष्ट्रपति को प्रवेश नहीं कर सकती है। अयोध्या रामजन्मभूमि ट्रस्ट में एक भी पिछड़े वर्ग के आदमी को शामिल नहीं किया गया है। राम मंदिर आंदोलन के दौरान पिछड़े वर्ग के लोगों ने लाठी लेकर लड़ाई लड़ी। इनमें से नय कटियार, उमा भारती, कल्याण सिंह कहां गायब हो गए। त्रेता युग में जो कुछ हुआ उसकी परछाई खुद योगी जी है।