Education: ऑनलाइन हो सकता सकता दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन प्रोसेस, जानें पूरी डिटेल्स यहां
Education: ऑनलाइन हो सकता सकता दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन प्रोसेस, जानें पूरी डिटेल्स यहां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अधिकारियों के अनुसार महामारी की स्थिति को देखते हुए एडमिशन प्रोसेस को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने पर विचार किया जा रहा है। बता दें विश्वविद्यालय ने पहले 1 अप्रैल से आवेदन फॉर्म जारी करने की तारीख तय की थी। हालांकि लॉकडाउन के कारण इसे रोक दिया गया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसार एडमिशन फॉर्म को 14 अप्रैल तक रोक दिया है। अब फॉर्म कब जारी होंगे, इसके बारे में जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। अधिकारियों के मुताबिक विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से जानकारी इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
DU (एडमिशन) की प्रोफेसर शोभा बागई ने 9 अप्रैल को सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को लिखे लेटर में कहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य दस्तावेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहें। जिसे छात्रों को कॉलेज नहीं आना पड़ा। पत्र में कहा गया, मौजूदा हालात को देखते हुए सिफारिश की गई है कि एडमिशन प्रोसेस को ऑनलाइन किया जाए। जिसमें प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी
शामिल है।
प्रवेश परीक्षाएं : छात्र चुन सकेंगे नजदीकी केंद्र, नहीं करनी होगी लंबी यात्राएं
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई और जून में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को कैंसिल कर दिया है। परीक्षाओं का शेड्यूल कुछ समय बाद ऑफिशिलयल वेबसाइट http://du.ac.in/du/ पर प्रकाशित की जाएगी।