भोपाल: शिक्षक भर्ती की अतिरिक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों ने तृतीय काउंसलिंग की मांग की

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव को गुरूवार को ज्ञापन सौंपा।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-05 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव को गुरूवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2022 की नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत अतिरिक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए तृतीय काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान करने की मांग की है।

गौरतलब है कि 2018 की स्थाई शिक्षक भशिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव को गुरूवार को ज्ञापन सौंपा।र्ती के लिए नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग पूर्ण हो चुकी हैं, ज्ञापन सौंपने वाले पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती में गणित विषय सहित अन्य सभी विषयों के लिए अतिरिक्त सूची जारी की गई थी परंतु उन अतिरिक्त सूची में से अभी भी 70% से 80% अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जबकि प्रत्येक विषय के हजारों पद अभी भी रिक्त हैं एवं जनजातीय कार्य विभाग से नामों की पुनरावृत्ति पर भी पूर्णतः रोक नहीं लगाई गई है अभी भी कई ऐसे नाम हैं जो कि जनजाति विभाग में नियुक्ति लेने के बावजूद भी लोक शिक्षण संचालनालय की चयन सूची में सम्मिलित हैं। ज्ञापन पत्र में पदवृद्धि की मांग भी प्रमुख रूप से की गई है साथ ही साथ आगामी चयन परीक्षा का विरोध भी किया गया है।

धर्मेंद्र बघेले, जितेंद्र कुमार, गगन रावत, रविंद्र गोस्वामी, नवल सिंह, आशीष, राजेश, विशाल सहित अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि हम निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं समय पर मांगे पूर्ण न होने पर प्रदेश के लाखों बीएडं/डीएड़ एवं पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड उम्मीदवारों द्वारा बहुत जल्द प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News