हाथी पर बैठकर आएंगी मां दुर्गा, पूरे नौ दिनों तक होगी आराधना

शारदीय नवरात्र 2022  हाथी पर बैठकर आएंगी मां दुर्गा, पूरे नौ दिनों तक होगी आराधना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-21 04:54 GMT
हाथी पर बैठकर आएंगी मां दुर्गा, पूरे नौ दिनों तक होगी आराधना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मां दुर्गा की आराधना का सबसे बड़ा पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत इस बार 26 सितंबर से हो रही है। जिसका समापन 5 अक्टूबर को दशमी तिथि और दशहरे पर्व के साथ होगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नवरात्रि का प्रारंभ जब रविवार या सोमवार के दिन से होता है तो माता हाथी पर सवार होकर आती हैं। इसका सीधा अर्थ यह कि, इस बार मैय्या रानी हाथी पर सवार होकर आएंगी।

बता दें कि नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। शास्त्रों में नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व, व्रत और पूजा का विशेष महत्व है। फिलहाल आइए जानते हैं नवरात्र के नौ दिनों में किस दिन किस मांग की होगी आराधना, यह है पूरी लिस्ट...

दिनांक

दिन नवरात्र

तिथि स्वरूप/पूजा

26 सितंबर

सोमवार प्रतिपदा घटस्थापना

मां शैलपुत्री पूजा 

27 सितंबर  

मंगलवार दूसरा दिन

मां ब्रह्मचारिणी पूजा

28 सितंबर  

बुधवार तीसरा दिन

मां चंद्रघण्टा पूजा

29 सितंबर  

गुरुवार चौथा दिन

मां कुष्माण्डा पूजा

30 सितंबर  

शुक्रवार पांचवां दिन

मां स्कंदमाता पूजा

01 अक्टूबर  

शनिवार छठा दिन

मां कात्यायनी पूजा

02 अक्टूबर  

रविवार सातवां दिन

मां कालरात्री पूजा

03 अक्टूबर  

सोमवार अष्टमी तिथि

मां महागौरी पूजा

04 अक्टूबर  

मंगलवार दुर्गा महानवमी 

मां सिद्धरात्री पूजा

05 अक्टूबर

बुधवार विजया दशमी  

दुर्गा विसर्जन/दशहरा

 

Tags:    

Similar News