पौष मास: जानें इस माह में आने वाली तिथि और व्रत

पौष मास: जानें इस माह में आने वाली तिथि और व्रत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-19 07:20 GMT
पौष मास: जानें इस माह में आने वाली तिथि और व्रत

डिजिटल डेस्क। हिंदी कैलेंडर के अनुसार पौष माह पंचांग का दसवां महीना है। इस महीने में हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है अतः ठंड काफी रहती है। मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हजार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है। ऐसे में धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है।  

यहां बता दें कि पौष मास इस साल 13 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है, जो कि 10 जनवरी 2020 तक रहेगा। इस माह में कौन कौन से व्रत और तिथि आएंगी, आइए जानते हैं...  

दिनांक

दिन

व्रत/ त्यौहार 

15 दिसंबर 2019

रविवार

संकष्टी चतुर्थी

16 दिसंबर 2019

सोमवार 

धनु संक्राति

19 दिसंबर 2019

गुरुवार

त्रयोदशी प्रदोष व्रत/ कालाष्टमी

21 दिसंबर 2019

शनिवार

श्री पार्श्वनाथ जयंती

22 दिसंबर 2019

रविवार

सफला एकादशी

24 दिसंबर 2019

मंगलवार 

मासिक शिवरात्रि

25 दिसंबर 2019

बुधवार

 क्रिसमस

26 दिसंबर 2019

 गुरुवार 

पौष अमावस्या

06 जनवरी 2020

सोमवार  

पौष पुत्रदा एकादशी

10 जनवरी 2020

शुक्रवार 

पौष पूर्णिमा

 

Tags:    

Similar News