Nagpur News: बांसुरी की धुन और ढपली की थाप पर वर्षों की अनोखी परंपरा आज भी जारी
- अनोखी परंपरा में जुटे हजारों लोग
- बांसुरी की धुन और ढपली की थाप पर आयोजन
- ढपली की थाप
Arni News : राजेश माहेश्वरी. तरोडा ग्राम मे विगत सौ वर्ष से अधिक समय से दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा एवं पाड़वा के पावन पर्व पर मारोती हनुमानजी मंदिर पर भव्य आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के देहातों तथा ग्राम के गोवंश दर्शन हेतू आते हैं। वे मंदिर के भीतर प्रतिमा नतमस्तक होकर मंदिर की फेरी लगाते हैं। विगत 50 वर्ष से यहां मारोती देवस्थान का ओर से गोपालकों के लिए एक ही कंबल पर बांसुरी की धुन और ढपली की थाप पर गाये बिठाने की स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले से ही नहीं अन्य जिलों और तेलंगाना से भी गोपालक अपनी गायें लाकर 20 मीटर की दूरी से गाये छोड़ते और बांसुरी की धुन और ढपली की थाप पर गयों को बिठाते हैं। यह स्पर्धा दो दिन चलती है, कम समय में सबसे ज्यादा गाये बिठाने वाले गोपालकों को इनाम दिया जाता है।
इसे देखने दूरदराज से भारी मात्रा में नागरिक आते हैं । यहां मेला भी लगता है। जिसका आनंद उठाया जाता है। किसी प्रकार की अनुचित घटना न हो, इसलिए आर्णी पुलिस के थानेदार केशव ठाकरे और पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। यात्रा महोत्सव को सफल बनाने ग्रामपंचायत के पदाधिकारी, संस्थान के पदाधिकारी ग्रामवासी एक साथ जुट जाते हैं।