25 अप्रैल को शिवमय होगा केदारनाथ धाम, खुलेंगे मंदिर के कपाट

केदारनाथ धाम 25 अप्रैल को शिवमय होगा केदारनाथ धाम, खुलेंगे मंदिर के कपाट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-18 05:02 GMT
25 अप्रैल को शिवमय होगा केदारनाथ धाम, खुलेंगे मंदिर के कपाट

डिजिटल डेस्क, उत्तराखंड। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चार धामों में से एक केदारनाथ मंदिर से जुड़ी भक्तों के लिए बड़ी खबर आ चुकी है। शनिवार सुबह महाशिवरात्री पर उखीमठ में परंपरागत पूजा-अर्चना और पंचांगों की गणना करने के बाद केदारनाथ मंदिर को खोलने का शुभ मुहूर्त निश्चित कर लिया गया है। हिमालय पर्वत की गोद में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट इस बार मेघ लग्न में 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। 

इस दिन से शुरु होगी बाबा केदार की पैदल यात्रा

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले कई तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं। 25 अप्रैल को कपाट खुलने से चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल से अनुष्ठान शुरु हो जाएंगे। बता दें कि, 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हो जाएगी। बाबा केदार की पैदल यात्रा 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी जिसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।    

 

 

 

Tags:    

Similar News