Tour: राम भक्तों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, अयोध्या से रामेश्वर तक के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन

Tour: राम भक्तों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, अयोध्या से रामेश्वर तक के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-25 07:03 GMT
Tour: राम भक्तों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, अयोध्या से रामेश्वर तक के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन
हाईलाइट
  • 16 रातों और 17 दिनों में भक्तों को कराए जाएगी यात्रा
  • ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी और व्रत के भोजन की व्यवस्था होगी
  • पर्यटक ट्रेन 'श्री रामायण एक्सप्रेस' के जरिए होगी यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का पर्व ​आने को है, फिलहाल हिन्दू पंचांग का आखिरी माह फाल्गुन चल रहा है ऐसे में देखा जाए तो महज एक माह ही चैत्र नवरात्रि के लिए शेष है। जब मां दुर्गा की आराधना शुरू होगी, वहीं नवरात्रि के नौंवे दिन राम नवमी का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष यह पर्व खास होने जा रहा है और इसे खास बनाएगी भारतीय रेलवे। दरअसल चैत्र नवरात्रि में इस साल भारतीय रेलवे राम भक्तों को बड़ी सौगात देने जा रही है। जिसके तहत श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करने की इच्छा को पूरा किया जाएगा। 

यदि आप भी भगवान श्री राम से जुड़ी तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। IRCTC ने भगवान राम के भक्तों को चैत्र नवरात्रि पर एक विशेष सुविधा की घोषणा की है। इस खास सुविधा के तहत भारतीय रेलवे विशेष पर्यटक ट्रेन "श्री रामायण एक्सप्रेस" के जरिए 16 रातों और 17 दिनों में भक्तों को "संपूर्ण रामायण सर्किट" के दर्शन कराएगा।

कहां-कहां की करेंगे यात्रा
यह स्पेशल ट्रेन "श्री रामायण एक्सप्रेस" 28 मार्च को रवाना होगी। श्रीरामायण एक्सप्रेस का शुभारंभ दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से होगा और अयोध्या, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, कांचीपुरम, रामेश्वरम की यात्रा कराने के बाद पुन: 15 अप्रैल तक श्रीरामायण एक्सप्रेस दिल्ली लौट आएगी। इसमें स्लीपर व वातानुकूलित कोच मिलेंगे।

फाल्गुन मास: इस माह में आने वाले हैं ये प्रमुख व्रत और त्यौहार

ऐसा है पैकेज
सबसे खास बात यह कि इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी और व्रत के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। भारतीय रेलवे ने स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 16,065 रुपए, एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 26,775 रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि श्रीलंका की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति को 37,800 रुपए किराए के तौर पर चुकाने होंगे।

इनमें स्लीपर श्रेणी का 16065 रुपए प्रति यात्री और एसी थर्ड 26775 रुपए प्रति यात्री टिकट है। इसमें यात्रियों को एसी-नॉन एसी होटल में रहना, वाहन से घूमना, खानपान, सुरक्षा और यात्री बीमा भी शामिल है। ये ट्रेन आपको यह ट्रेन सफदरगंज रेलवे स्टेशन पर दोपहर में 15:30 बजे मिलेगी।

भक्ति: मंगलवार को करें करें ये कार्य, मिलेगी हनुमान जी की कृपा

इन स्थलों का कर सकेंगे भ्रमण

स्थान

मंदिर/ तीर्थ

अयोध्या 

राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर

नंदीग्राम 

भरत मंदिर और भरतकुंड

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर

जनकपुर

रामजानकी मंदिर

वाराणसी 

तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर

सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी

सीता माता मंदिर 

प्रयागराज

भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना, हनुमान मंदिर

श्रृंगवेरपुर

श्रृंगी ऋषि समाधी, रामचौरा

चित्रकूट

गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसूइया मंदिर

नासिक

त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर

हंपी

अंजनादरी पर्वत, ऋषमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, रघुनाथ मंदिर

कांची पुरम

विष्णु कांची मंदिर

रामेश्वरम

शिव मंदिर

 



 

 

 

Tags:    

Similar News