गणेश चतुर्थी आज, जानें विघ्नहर्ता की पूजा का मुहूर्त, इन बातों का रखें ध्यान

गणेश चतुर्थी आज, जानें विघ्नहर्ता की पूजा का मुहूर्त, इन बातों का रखें ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-28 05:13 GMT
गणेश चतुर्थी आज, जानें विघ्नहर्ता की पूजा का मुहूर्त, इन बातों का रखें ध्यान
हाईलाइट
  • 10 दिनों तक होती है विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना
  • गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जाएगी
  • गणेश जी की सेवा करें और संकल्प लें

डिजिटल डेस्क। भारत को त्यौहारों का देश भी कहा जाता है, जहां एक के बाद एक लगातार त्यौहार मनाए जाते हैं। फिलहाल त्यौहारों की शुरुआत प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश के आगमन यानी कि गणेशोत्सव से होने जा रही है। इस साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में, स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था इसी कारण से यह चतुर्थी मुख्य गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी कहलाती है।

इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक भगवान गणेश हर घर में विराजमान होते हैं। पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की स्थापना की जाती है और 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। विशेष मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना की जाती है। आइए जानते हैं गणेश जी की स्थापना का मुहूर्त और पूजा विधि

गणेश जी की स्थापना का विशेष मुहूर्त
गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त :
 2 सितंबर सुबह 11 बजकर 04 मिनट से दोपहर 01 बजे से 37 मिनट तक।
अवधि :
2 घंटे 32 मिनट

Tags:    

Similar News