दिसंबर माह: इस माह में आएंगे ये व्रत और पर्व, जानें इनकी तिथि और दिन

दिसंबर माह: इस माह में आएंगे ये व्रत और पर्व, जानें इनकी तिथि और दिन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-02 04:48 GMT
दिसंबर माह: इस माह में आएंगे ये व्रत और पर्व, जानें इनकी तिथि और दिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंग्रेजी ​कैलेंडर का अंतिम माह दिसंबर हिन्दू पंचाग में काफी महत्वपूर्ण है। इस माह में कई सारे व्रत और त्यौहार आते हैं। खास बात यह​ कि इस बार हिन्दू कैलेंडर के नए मास मार्गशीर्ष का भी भी दिसंबर माह के साथ ही हुआ है, जो कि एक संयोग है। यह माह भगवान श्रीकृष्ण का अत्यंत प्रिय माना गया है। आपको बता दें कि मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा मृगशिरा नक्षत्र से युक्त होती है, इसलिए इस मास का नाम मार्गशीर्ष पड़ा है।  

बात करें इस माह में आने वाले तीज त्यौहारों की तो प्रदोष व्रत, ​मासिक शिवरात्रि, सोमवती अमावस्या, एकादशी, विवाह पंचमी, गीता जयंती, मासिक गणेश चतुर्थी, अमावस्या, पूर्णिमा जैसे कई व्रत एवं त्योहार इस माह में आने  वाले हैं। आइए जानते हैं दिसंबर माह में मनाए जाने वाले ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार किस तिथि और दिन को आएंगे...

वास्तु दोष: अपने दफ्तर में इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी तरक्की

दिनांक

दिन

व्रत और त्योहार

03 दिसंबर 2020

गुरुवार

संकष्टी चतुर्थी

07 दिसंबर 2020

सोमवार

काल भैरव जयंती

10 दिसंबर 2020

गुरुवार

उत्पन्ना एकादशी

12 दिसंबर 2020

शनिवार

शनि प्रदोष व्रत, कृष्ण पक्ष

13 दिसंबर 2020

रविवार

मासिक शिवरात्रि

14 दिसंबर 2020

सोमवार

अमावस्या, सूर्य ग्रहण

15 दिसंबर 2020

मंगलवार

धनु संक्रांति

18 दिसंबर 2020

शुक्रवार

विनायक चतुर्थी

19 दिसंबर 2020

शनिवार

विवाह पंचमी

25 दिसंबर 2020

शुक्रवार

मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती

27 दिसंबर 2020

रविवार

प्रदोष व्रत

29 दिसंबर 2020

मंगलवार

दत्तात्रेय जयंती

30 दिसंबर 2020

बुधवार

मार्गशीर्ष पूर्णिमा

 

 

 

Tags:    

Similar News