चैत्र नवरात्रि 2020: इन बातों का रखें खास ख्याल, देवी होंगी प्रसन्न

चैत्र नवरात्रि 2020: इन बातों का रखें खास ख्याल, देवी होंगी प्रसन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-20 10:25 GMT
चैत्र नवरात्रि 2020: इन बातों का रखें खास ख्याल, देवी होंगी प्रसन्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च 2020 से होने जा रही है। इसी के साथ माता की आराधना शुरू होगी। नवरात्रि के दौरान मां को प्रसन्‍न करने के लिए किसी विशेष पूजा-पाठ की जरूरत नहीं होती। केवल मन से सच्‍ची श्रद्धा से मां का स्‍मरण करना ही काफी होता है। खास बात यह है कि इस बार चैत्र नवरात्रि के व्रत में किसी भी तिथि का क्षय ना होने से पूरे नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना होगी। 

आपको बता दें कि नव​रात्रि के दिनों में माता के भक्त श्रद्धानुसार पूजा पाठ करते हैं। कोई व्रत रखता है तो कोई रात्रि जागरण भी करता है। वहीं नवरात्रि में पूजा-पाठ को लेकर कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन कर पुण्य की प्राप्ति की जा सकती है। इन दिनों में कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं इन खास बातों के बारे में...

वैष्णों देवी और काशी विश्वनाथ सहित इन मंदिरों में प्रवेश पर लगी रोक

इन बातों का रखें ख्याल
-
सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात य​ह कि यदि आप कलश स्थापना कर रहे हैं तो इसके बाद कभी भी आप अपने घर को खाली न छोड़ें। 
नवरात्रि के इन नौ दिनों में सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। 
नवरात्रि में मांसाहार के अलावा लहसुन और प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए। 
नवरात्रि व्रत रखने वाले व्यक्ति को दिन के समय बिल्कुल नहीं सोना चाहिए।
इन दिनों में किसी भी व्‍यक्ति की निंदा या चुगली करने और झूठ बोलने से बचना चाहिए।

चैत्र नवरात्रि में माता की आराधना के साथ करें ये उपाय, समस्याएं होंगी खत्म

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान माता रानी का पूजा नहीं करना चाहिए।  
नवरात्रि का व्रत रखने वाले भक्तों को ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए। भूले से भी शारीरिक संबंध न बनाएं।
पूजा में बैठें तो मां को प्रिय लाल, पीले, गुलाबी और हरे रंग के वस्‍त्रों का प्रयोग करें, इन दिनों में काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
ध्यान रखें आप जब भी मंदिर जाएं या पूजा में बैठ रहे हैं तो चमड़े के जूते, चप्‍पल और बेल्‍ट का परहेज रखें।

Tags:    

Similar News