Panchmukhi Hanuman: अपने घर में इस विधि से लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर, वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति
- पंचमुखी हनुमान जी की तस्वी का खास महत्व है
- सभी चेहरे अलग-अलग दिशाओं पर दृष्टि रखते हैं
- घर से नकारात्मकता और वास्तु दोष को दूर करते हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू धर्म में पूजा- पाठ का अलग ही महत्व है। इसके लिए लोग अपने घरों में मंदिर और उसमें कई सारे भगवान की तस्वीर या प्रतिमाएं रखते हैं। हालांकि, कम ही लोग होते हैं जो घर में हनुमान जी की प्रतिमा रखते हैं, इसका कारण कड़े नियम हैं। पुराणों के अनुसार, हनुमान जी को चिरंजीवी का वरदान प्राप्त है और इसलिए वे आज भी संसार में किसी ना किसी रूप में हैं। वहीं जब उनके भक्त किसी मुसीबत में होते हैं तो वे उनकी सहायता करते हैं, इसलिए उन्हें कलयुग का देवता भी कहा गया है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर यदि आप घर में लगाते हैं तो आपको कितने सारे लाभ मिल सकते हैं? ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही किसी भी प्रकार के वास्तु दोष से भी मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह तस्वीर किस दिशा में लगाना सही है और किस विधि से लगाना चाहिए? आइए जानते हैं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर से जुड़ी जानकारी...
पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर क्यों खास?
हनुमान जी की बाकी प्रतिमाओं की अपेक्षा पंचमुखी को अधिक महत्व दिया गया है। क्योंकि, इसमें हनुमान जी के सभी चेहरे अलग-अलग दिशाओं पर अपनी दृष्टि रखते हैं। पूर्व दिशा में हनुमान जी का वानर मुख है, जो शत्रुओं को परास्त करने के लिए है। वहीं पश्चिम दिशा में गरुड़ का मुख है, जो जीवन में आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए है। उत्तर दिशा में वराह, जो आपको प्रसिद्धि और शक्ति दिलाता है। वहीं दक्षिण दिशा में नृसिंह मुख आपके जीवन से सभी तरह के भय को दूर करने के लिए है। पांचवां आकाश की ओर दिव्य घोड़े का मुख है, जो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करता है।
इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर
पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को आप अपने घर में पूजा स्थल पर ही लगाएं, लेकिन इसके लिए उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा सबसे उत्तम मानी गई है। यहां यह तस्वीर लगाने से घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष और नकारात्मक शक्तियां दूर होते हैं। तस्वीर लाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि पंचमुखी हनुमान जी बैठी हुई मुद्रा में हो।
इन बातों का रखें ध्यान
- सबसे पहले आपको स्वच्छता का ध्यान रखना है, इसलिए संबंधित स्थान पर गंगाजल का छिड़काव करें।
- तस्वीर को उतनी ही ऊँचाई लगाएं कि आसानी से आपकी दृष्टि जा सके।
- इस तस्वीर को लगाने से पहले आप हनुमान जी की पूजा करें।
- पूजा करते समय धूप, दीप, फूल, प्रसाद आदि रखें और इसके बाद हनुमान जी के मंत्र का भी जाप करें।
- पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन चुन सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।