Ganga Saptami 2024: आज मनाई जा रही है गंगा सप्तमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
- गंगा स्नान से सभी परेशानियों का समाधान मिलता है
- गंगा सप्तमी के दिन फल का दान करना उत्तम बताया है
- जल का दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सनातन धर्म में जितना महत्व देवी देवताओं की पूजा का है, उतना ही पवित्र नदियों का भी। खास तौर पर गंगा को सबसे पवित्र नदी का दर्जा प्राप्त है और माना जाता है कि, गंगा की सिर्फ कुछ बंदों के छिड़काव से ही पवित्रता आती है। वहीं गंगा में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही सभी परेशानियों का समाधान मिलता है। वैसे तो गंगा स्नान के लिए सभी दिन शुभ होते हैं, लेकिन गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) का दिन विशेष माना गया है।
हर साल वैशाख महीने के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है। इस बार यह तिथि 18 मई, मंगलवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि के दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे गंगा जयंती (Ganga Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है। गंगा सप्तमी पर दान का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में...
शुभ मुहूर्त
गंगा सप्तमी तिथि आरंभ: 13 मई, सोमवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से
गंगा सप्तमी तिथि समापन: 14 मई, मंगलवार शाम 6 बजकर 49 मिनट तक
दान का महत्व
गंगा सप्तमी वैशाख महीने में आती है, जब भीषण गर्मी होती है। ऐसे में इस दिन जल का दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं सत्तू का दान करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा इस दिन मौसमी फलों का दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इस दिन गंगा स्नान के बाद अपनी क्षमतानुसार, गेहूं का दान करना चाहिए।
पूजा- विधि
- इस दिन गंगा नदी में स्नान करें, ऐसा संंभव नहीं हो तो नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें।
- इस दौरान मां गंगा का ध्यान करें।
- स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलि करें।
- इसके बाद सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
- मां का ध्यान करते हुए पुष्प अर्पित करें।
- घर के मंदिर में ही मां गंगा को सात्विक चीजों भोग लगाएं।
- पूजा के दौरान "ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः" मंत्र का जप करें।
- पूजा के आखिरी में मां गंगा की आरती करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।