दर्दनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, हादसे में एक युवती भी घायल, लखनादौन क्षेत्र की घटना

  • सिवनी के लखनादौन थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा
  • कार की कंटेनर से हुई टक्कर
  • हादसे में एक युवक की हुई मौत, यवती गंभीर रूप से घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-01 15:37 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन थाना अंतर्गत गनेशगंज के पास नेशनल हाइवे में रविवार की दोपहर को कंटेनर की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब फोरलेन सुधार कार्य के लिए वन वे किया गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी अनिल अग्रवाल (42) और प्रियंका शर्मा (32) जबलपुर से कार क्रमांक एमपी 554 सी 1151 से सिवनी आ रहे थे। गनेशगंज के आगे नेशनल हाईवे में वन वे में सामने से आ रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जी 5082 ने कार को सामने से टक्कर कर दिया। हादसे में दोनों घायलों को छपारा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पर डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बेटे ने दंपती के साथ की मारपीट, आधी रात थाने पहुंचे नरेंद्र पटेल, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हाइवे में लगा जाम

घटना के बाद हाइवे में जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। करीब आधा घंटे जाम की स्थिति के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बाद में एनएचएआई के अमले ने और लखनादौन थाने की पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News