ठगी का मामला: महिला से ठगी, कार से आए थे तीनों आरोपी, पुलिस कर रही तलाश

  • बातों में फंसाकर ठगी का शिकार हुई महिला
  • जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले
  • पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-12 04:25 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर की शांति कॉलोनी निवासी एक महिला को अपनी बातों में फंसाकर सोने के जेवर व रुपए ठगी का मामला सामने आया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। सीसीटीवी में कार सवार तीन बदमाश दिखाई दे रहे है।

आरोपी कार दूर खड़ी कर महिला के पास पहुंचे थे। ठगी के आरोपी राज्य से बाहर के बताए जा रहे है। पुलिस आरोपियों का सुराग जुटा रही है।

गौरतलब है कि बुधवार को काम से वापस लौट रही रंजना भूषण को रास्ते में ठग मिले थे। आरोपियों ने रंजना को अपनी बातों में फंसा कर उसके घर से जेवर और नकदी बुला लिए थे। ठगों की बातों में आकर रंजना ने परिजनों को जानकारी दिए बिना 75 हजार रुपए नकद व जेवर लेकर दोबारा ठगों के पास पहुंच गई थी। कालीपाठा के पास मिले ठगों ने जेवर व पैसे महिला से लिए और फरार हो गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News