शामली में दो सगे भाइयों ने की चाची की हत्या, गिरफ्तार
मृतका के पति द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी
डिजिटल डेस्क, शामली। यूपी के शामली जिले में कैराना थाना इलाके में पैसों के लेन-देन के चलते 40 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान बालिस्टर और धर्म के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी यह जानकारी दी। शामली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि सोमवार देर रात को एक महिला की हत्या के संबंध में कैराना थाना पुलिस को सूचना मिली थी। बुच्चाखेड़ी गांव में 40 वर्षीय महिला का एक मकान के अंदर से शव मिला था, जिसके शरीर पर किसी धारदार हथियार से कटे होने के निशान थे।
तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।मृतका की पहचान बाला देवी जो कि बुच्चाखेड़ी गांव के रहने वाली के रूप में हुई। एसपी ने कहा कि मृतका के पति द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी। एसपी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि मृतका बाला देवी और आरोपी बालिस्टर और धर्म के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते दोनों भाईयों ने घटना को अंजाम दिया।
एसपी ने कहा कि आरोपी बालिस्टर और धर्म ने अपराध को कबूल किया है कि करीब एक महीने पहले उन्होंने अपनी चाची बाला देवी को 5 हजार रुपए उधार दिए थे। जब उन्होंने पैसे वापस लौटाने के लिए कहा तो बाला देवी ने 3500 रुपए दिए और कहा कि यह 4500 रुपए है। जब एक हजार रुपए कम देने बारे में पूछा तो उनकी चाची ने उन्हें अपमानित कर घर से भगा दिया, जिससे वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे।
बदला लेने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर बाला देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उनकी निशानदेही हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कैराना थाने में भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी बालिस्टर और धर्म को गिरफ्तार कर लिया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|