धोखाधड़ी: बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार

ब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, 17 सिमकार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-14 10:21 GMT

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद की वेव सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी करके नौकरी लगवाने के नाम पर रूपए हड़पने वाले एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, 17 सिमकार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दरअसल, 11 अक्टूबर को पीड़ित अक्षय तोमर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके मुताबिक आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करके रूपए हड़प लिए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरशद और पूजा कश्यप को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि पूजा, इमरान, अरशद, मोहज्जम फरीदी गैंग बनाकर काम करते थे। इन्होंने नोएडा के सेक्टर-58 स्थित प्लेटिना हाउस में किराए पर स्पेस ले रखा था। आरोपी लोगों को नौकरी लगवाने के संबंध में कॉल करते थे और उनका रिज्यूमे मांग लेते थे। पहले लोगों से कम रुपए लिए जाते थे।

जब उनके रुपए आ जाते थे तो इमरान और मोहज्जम फरीदी इंटरव्यू करवाते थे। इंटरव्यू के बाद फिर रुपए की वसूली होती थी। इसके बाद ऊंची पोस्ट के नाम पर झांसा देते थे। गैंग लोगों को फर्जी ऑफर लेटर भी दिया करता था। हालांकि, ऊंची पोस्ट की जगह पीड़ितों को सेल्स के काम में लगाया जाता था। कई लोग थक-हारकर नौकरी छोड़ देते थे।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News