पेट्रोल पंप से चोरी, बाहर निकलकर खरीदी सिगरेट, फोन-पे से किया पेमेंट, गिरफ्तार

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए विशाल शर्मा और जैद को गिरफ्तार कर लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 10:12 GMT

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आसपास के पंप के सीसीटीवी को चेक किया तो पता चला कि चोरी के बाद जो युवक बाहर निकला है उसने पास की ही पान की दुकान से एक सिगरेट खरीदी थी और उसका पेमेंट फोनपे के जरिए किया था।

चोर की यही गलती उस पर भारी पड़ गई और पुलिस ने उस ट्रांजैक्शन के जरिए उसका रिकॉर्ड निकाला और उसे धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त को थाना क्रासिंग रिपब्लिक पर वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि 7 अगस्त को करीब 11.00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा प्रतीक फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पम्प) की ऑफिस की तिजोरी से 2,33,000 रुपये चोरी कर लिये गये हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए विशाल शर्मा और जैद को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे 2 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News