SHOT DEAD: जेल के अंदर कौन करेगा कैदी की सुरक्षा?
SHOT DEAD: जेल के अंदर कौन करेगा कैदी की सुरक्षा?
डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। किसी जुर्म के बाद दोषी को कैदी बनाकर जेल में रखा जाता है, लेकिन अगर जेल के भीतर ही कैदी की हत्या कर दी जाए तो जेल की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के हाजीपुर जिले का है, जहां एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोना लूट कांड के आरोपी मनीष कुमार को जेल के अंदर गोली मार दी गई।
मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष कुमार पर लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दिन भी हाजीपुर कोर्ट में फायरिंग हुई थी।
बता दें हाजीपुर में बीते साल 23 नवंबर को बदमाशों ने मुथुट फाइनेंस के ऑफिस से 55 किलो सोना लूट लिया था। पुलिस के अनुसार, वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर स्थित "मुथूट फाइनेंस कंपनी" की शाखा कार्यालय में धावा बोलकर पहले कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और वहां से करीब 55 किलोग्राम सोना लूट लिए। लूटे गए सोने की कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई।