नालंदा में धनायन नदी में डूबकर चार बच्चियों की मौत

दुर्घटना नालंदा में धनायन नदी में डूबकर चार बच्चियों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 10:38 GMT
नालंदा में धनायन नदी में डूबकर चार बच्चियों की मौत

डिजिटल डेस्क, नालंदा। बिहार में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को धनायन नदी में डूबकर चार बच्चियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि काजीचक गांव की रहने वाली चार बच्चियां सीता कुमारी, सरिता कुमारी, सोनम कुमारी, और राखी कुमारी धनायन नदी में कपड़े धोने के लिए गई थी।

कपड़े धोने के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में चली गयी। तीन अन्य बच्चियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे सभी भी डूब गयी। इस घटना में सभी बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी। मृतक बच्चियों की उम्र आठ से दस वर्ष के बीच है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाल लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। सं प्रेम

वार्ता

 

Tags:    

Similar News