पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार, 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं बदमाश पर
मुठभेड़ पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार, 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं बदमाश पर
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। एसओजी ग्रामीण एवं थाना भोजपुर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर करीब 30 से ज्यादा मामले लूट और चोरी के दर्ज हैं। उसके और अपराधिक वारदातों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एवं थाना भोजपुर पुलिस ने शकूरपुर बम्बा के पास तिराहा वाले रास्ते पर बाइक सवार लुटेरा/अपराधी को रोकने का प्रयास किया। बदमाश ने भगाने की कोशिश की और पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी करवाई करते हुए मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने संजय नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर करीब ढाई दर्जन से अधिक लूट व चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, एक बाइक बरामद की है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.