चुनाव प्रचार में जाने से मना करने पर बीजेपी नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, खुद ने भी किया सुसाइड, पत्नी थी मेयर पद की उम्मीदवार
बिहार चुनाव प्रचार में जाने से मना करने पर बीजेपी नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, खुद ने भी किया सुसाइड, पत्नी थी मेयर पद की उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुंगेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बीजेपी नेता ने अपनी ही पत्नी मेयर पद की प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नही अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद भाजपा नेता ने खुद भी सुसाइड कर कर लिया।
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अरूण यादव की पत्नी प्रीति कुमारी जो मेयर पद की उम्मीदवार हैं उसने चुनाव प्रचार में जाने से मना कर दिया था इस वजह से दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना को अंजान देते वक्त इस्तमाल किए गए दो देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। इस घटना के सामने आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा मोहल्ला का है। यहां बीजेपी नेता अरूण यादव बड़ा बाबू के नाम से मशहूर था। अरूण यादव के घर में जब गोली चली तो लोग अचानक आई गोली की तेज आवाज से दहशत में आ गए। इसके बाद लोग उनके घर पंहुचे तो देखा की बेडरूम अंदर से बंद था। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह हैरान थे दोनो पति पत्नी के शव बेडरूम में पड़े थे।
आसपास के लोगों का कहना है कि अरूण यादव अपनी पत्नी और पार्टी के समर्थकों के साथ पिछले तीन दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे थे। लेकिन उनकी पत्नी ने तेज धूप होने की वजह से प्रचार-प्रसार में जाने से मना कर दिया था। इसी कारण से दोनों के बीच टेंशन था।
इस मामले में वहां के थानाध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि पुलिस के घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पर पंहुची। कमरे से दोनों के शव को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर गोली लगी है। दोनों ही शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना किन कारणों से हुई है इसकी तफ्तीश अभी जारी है।
बता दें मिली जानकारी के मुताबिक अरूण यादव भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी मेयर पद की उम्मीदवार थी दोनों की कोई संतान नहीं थी।