भाजपा विधायक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, हाथ और पैर में लगी गंभीर चोट
बिहार भाजपा विधायक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, हाथ और पैर में लगी गंभीर चोट
डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। बिहार के लौरिया क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। हालांकि, इस हादसे में उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है। इस दुर्घटना में विधायक का भतीजा भी घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, लौरिया के विधायक विनय बिहारी अपने परिजनों के साथ सोमवार की देर रात अपनी स्कॉर्पियो से लौरिया से पटना जा रहे थे।
इसी दौरान वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में गांधी सेतु पर पीछे से आकर एक पिकअप वैन ने ठोकर मार दी। पीछे से अचानक ठोकर लगने के बाद विधायक का वाहन आगे खड़ी एक कार से जा टकराई।
इस घटना के बाद विनय बिहारी ने बताया कि ईश्वर की बहुत कृपा है जो उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी, दोनों गार्ड , चालक सहित सभी सुरक्षित हैं। मेरे हाथ और पैर में चोट आई है जबकि भतीजा का होंठ कट गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ से ठोकर लगी है।
इधर, गंगा ब्रिज थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है तथा उसके चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार के पूर्व मंत्री विनय बिहारी गीतकार और गायक भी हैं।
आईएएनएस