ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत 160 वाहन के खिलाफ हुई कार्रवाई

गाजियाबाद ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत 160 वाहन के खिलाफ हुई कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-09 06:00 GMT
ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत 160 वाहन के खिलाफ हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। बढ़ते हुए हादसों पर लगाम लगाने और लोगो को सतर्क करने के लिए गाजियाबाद पुलिस की ओर से लगातार ड्रंक एंड ड्राइव प्रोग्राम चलाया जाता है। जिसमें गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों के सार्वजनिक स्थलों, रोड, पार्कों की देर रात चेकिंग की जाती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार रात जनपद गाजियाबाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग की और शराब पीकर वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई भी की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्व चलाये जा रहे ड्रंक एंड ड्राइविंग अभियान के दौरान 1158 वाहनों एवं 1654 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिनमें से नियमों का उल्लंघन करने पर 160 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया तथा 222 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News