ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान के तहत 259 वाहनों व 363 लोगों पर कार्रवाई
गाजियाबाद ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान के तहत 259 वाहनों व 363 लोगों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने और लोगो को सतर्क करने के लिए गाजियाबाद पुलिस की ओर से लगातार ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाता है। इसके तहत अलग-अलग इलाकों में सार्वजनिक स्थलों, रोड व पार्कों में देर रात चेकिंग की जाती है। नियमों का उल्लंघन करने वालो पर करवाई भी की जाती है।
इसी कड़ी में बीती रात गाजियाबाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग की और शराब पीकर वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान पुलिस 1196 वाहनों एवं 1562 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए 259 वाहनों और 363 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.