प्रताड़ना में मौत: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर दी थी जान
- आठ माह पूर्व सोनपुर निवासी राजेश यादव से हुई थी शादी
- परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था
- आरोपी मां-बेटे को पुलिस ने जेल भेजा
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनपुर की एक नवविवाहिता ने अज्ञात जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दहेज में एक लाख रुपए और बाइक के लिए पति व सास नवविवाहिता को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच और मायके पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीएसपी अजय राणा ने बताया कि 25 वर्षीय मंजू यादव की शादी आठ माह पूर्व सोनपुर निवासी राजेश यादव से हुई थी। मंजू ने बीती 28 जनवरी को जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस जांच और मायके पक्ष के बयान में सामने आया कि शादी के कुछ दिनों बाद से पति राजेश यादव व सास भग्गो यादव मायके से दहेज में एक लाख रुपए नकद और बाइक लाने का दबाव बनाकर मंजू को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर मंजू ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश और भग्गो यादव के खिलाफ धारा 498 ए,304 बी, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी मां-बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया है।