हड़कंप: रुपए लेनदेन के मामले में एनसीपी नेता ने सरपंच को मारी गोली, मौके पर एक और शख्स घायल
- एनसीपी नेता ने सरपंच को गोली मार उतारा मौत के घाट
- पांच लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
- पुलिस की दो टीमें कर रही तलाश
डिजिटल डेस्क, बीड़। परली वैद्यनाथ में शनिवार रात गोलाबारी में मरलवाडी के संरपच और धनंजय मुंडे समर्थक बाबूराव आंधले मौत हो गई। संरपच बाबूराव आंधले के सिर पर गोली मारी गई थी। जिसके कारण उनकी मौकाए वारदात पर ही मौत हो गई। जबकी वहां मौजूद दूसरे शख्स की छाती को छूकर गोली निकल गई। जिसे अंबाजोगाई स्वराती अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में रविवार सुबह शरद पवार गुट एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन गित्ते सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है। आरोपियों ने सरपंच बाबूराव आंधले और ग्यानबा गित्ते दोनों को महादेव गित्ते नामक शख्स के घर बुलाया था। उसी दौरान वहां मौजूद शरद पवार गुट एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन गित्ते ने सरपंच आंधले से पैसों के बारे में पूछा और गाली-गलौच शुरु कर दी। तभी बाबूराव आंधले के विरोध करते ही बबन गित्ते ने कनपटी पर पिस्तौल तान दी। अगले ही पल बाबूराव आंधले के सिर पर गोली मार दी। तभी राजाभाऊ नेरकर ने भी धारदार हथियार से आंधले के सिर पर हमला किया।
मौके पर सरपंच की मौत हो गई। कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। रविवार को बबन गित्ते, राजाभाऊ नेरकर, मुंकुद गित्ते, राजेश वाघमोडे सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी जय लोहकरे कर रहे है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक चेतना तिडके सहित पुलिस दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टिमें अलग अलग स्थानों पर रवाना की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।