जुर्म: नाबालिग ने सीनियर छात्र पर किया फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सिविल लाइन थाना अंतर्गत करही में स्थित है थाना
- परीक्षा कक्ष से निकलने के बाद किया फायर
- हत्या के आरोपी से हासिल किया था कट्टा
डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत करही में संचालित प्राइवेट कॉलेज के छात्र ने अपने ही सीनियर पर कट्टे से फायर कर दिया, जिससे हडक़ंप मच गया। घटना में युवक बाल-बाल बच गया तो वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र का निवासी 17 वर्षीय नाबालिग इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है। तीन दिन पहले कुछ छात्रों के बीच कॉलेज में विवाद हो गया था, जिसके चलते नाबालिग सोमवार को जब परीक्षा देने चला तो लोडेड कट्टा भी ले आया। उसने कमर में कट्टा खोसकर ही पूरा पेपर हल किया, मगर किसी को भनक तक नहीं लगी।
परीक्षा कक्ष से निकलने के बाद किया फायर
परीक्षा के बाद जैसे ही वह बाहर निकलने लगा तो इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र हिमांशु पुत्र जीवेन्द्र तिवारी 20 वर्ष, निवासी झांझ, जिला सीधी और आदर्श तिवारी कॉलेज गेट पर मिल गए। उन्हें देखते ही अपचारी बालक ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गनीमत रही कि निशाना चूक गया और गोली बगल से निकल गई।
हत्या के आरोपी से हासिल किया था कट्टा
फायर होते ही कॉलेज में हडक़ंप मच गया, तो वहीं परीक्षा ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर आ गए, जिन्होंने नाबालिग को पकडक़र कट्टा जब्त कर लिया। वहीं पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि कट्टा-कारतूस उसके एक दोस्त शिवम पांडेय ने छिपाने के लिए दिया था, जो फिलहाल हत्या के प्रकरण में रीवा जेल में बंद है। पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। उधर आरोपी को पकडऩे के बाद दोपहर लगभग 3 बजे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मगर तब डॉ. प्रियंका खटवानी एक गंभीर मरीज का इलाज कर रहीं थीं और फिर ऑपरेशन कक्ष से बुलावा आ गया। अंतत: काफी इंतजार के बाद आरएमओ शरद दुबे ने एमएलसी की प्रक्रिया पूरी की।