हत्या की साजिश: 5 लाख था उधार, दोस्त के साथ मिलकर खरीदी पिस्टल, हत्या की प्लानिंग करते पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों में से एक ने 5 लाख रुपए उधार लिए थे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-26 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को हत्या की प्लानिंग करते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। इनमें से एक ने 5 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार देने वाला व्यक्ति जब बार-बार पैसे की मांग कर रहा था तो इन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। प्लान बनाते समय ही क्राइम ब्रांच ने इन्हें पकड़ लिया। दोनों को थाना नन्दग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए हैं।

अभियुक्त अंकित त्यागी 12वीं पास है और वाटर प्लॉन्ट फाइनेंस का काम करता है। उसने बताया कि रवि शर्मा नाम के एक व्यक्ति से 5 लाख रूपये उधार लिए थे। रवि बार-बार पैसे वापस मांग रहा था। लेकिन, उधार लिए रूपए को वापस करने का इंतजाम नहीं हो सका।

अंकित ने इसका जिक्र अपने साथी गौरव से किया। जिस पर गौरव ने अंकित के साथ मिलकर रवि शर्मा की हत्या की योजना बनाई। इसी उद्देश्य से दोनों ने मेरठ से पिस्टल और कारतूस खरीदे थे। गिरफ्तारी से पूर्व दोनों हत्या की साजिश कर रहे थे। पकड़े गए अंकित और गौरव दोनों पर गाजियाबाद में दो-दो मामले पहले से दर्ज हैं। गौरव पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News