पुलिस ने की कार्रवाई: नौगवां में पकड़ी गई गांजा की खेती, दो दर्जन हरे पौधे जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

  • नौगवां में पकड़ी गई गांजा की खेती
  • गांजा के दो दर्जन हरे पौधे जब्त
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-06 11:56 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना पुलिस ने नौगवां में दबिश देकर गांजा के दो दर्जन हरे पौधे जब्त करने के साथ आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार शाम को मुखबिर से मिली सूचना पर नौगवां निवासी राकेश पुत्र साधूलाल कुशवाहा 55 वर्ष, के घर पर छापा मारकर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान पीछे लगी बगिया में गांजा के छोटे-बड़े पौधे लहलहाते मिले, जिनको जब्त कर तौल कराने पर कुल वजन 1 किलो 80 ग्राम निकला, तो वहीं कीमत 5 हजार रुपए निर्धारित की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी राकेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई शिवबालक वर्मा, देवेन्द्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक संजय सिंह और आरक्षक आशुतोष यादव ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News