किडनैप: हजारीबाग से किडनैप किया गया चार साल का बच्चा आठ दिन बाद बरामद
चार वर्षीय बालक को सुबह कोडरमा स्टेशन के पास से बरामद किया गया
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के हजारीबाग शहर के ओकनी मुहल्ले से आठ दिन पहले किडनैप किए गए चार वर्षीय बालक को सोमवार सुबह कोडरमा स्टेशन के पास से बरामद किया गया। अपहरण करने वाले गिरोह ने बच्चे को किसी व्यक्ति के पास बेच डाला था। उसे कहीं और ले जाने की तैयारी चल रही थी। बता दें कि हजारीबाग निवासी अभिषेक गुप्ता का चार वर्षीय पुत्र आठ दिन पहले अचानक घर के पास से लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक गिरोह ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने अपहृत बच्चे को कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास बरामद कर लिया। अपहरण करने वाले गिरोह में फिलहाल दो से तीन महिलाओं की संलिप्तता की बात सामने आई है, जिन्हें गिरफ्त में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बच्चे के पिता अभिषेक गुप्ता ने हजारीबाग जिला पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से बच्चे की सकुशल बरामदगी हो सकी है। बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर हजारीबाग में आंदोलन और सड़क जाम भी हुआ था। बीते एक माह के दौरान रांची और जमशेदपुर में भी बच्चों के अपहरण और चोरी की दो घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस ने इन दोनों बच्चों को भी बरामद कर लिया था।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|