कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत: पहले रेप, फिर हत्या, सीएम ममता बोलीं- 'नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलेगा मामला'

  • कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी
  • बलात्कार के बाद की हत्या
  • सीएम ममता बनर्जी ने कही दोषियों को न बख्शे जाने की बात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-10 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पं. बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में शुक्रवार (09 अगस्त) को ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई है। महिला की आंख, मुंह और गुप्तांगों से खून बह रहा था। इसके साथ ही उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर चोटें आई हैं।

पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले को सुसाइड का मामला होने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह निश्चित रूप से आत्महत्या का मामला नहीं है। महिला का रेप करने के बाद हत्या की गई है।' कोलकाता के ताला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के  लिए सात सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर संजय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार, 'महिला की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ और होंठों पर भी चोट के निशान थे।'

गला घोंटकर की हत्या!

पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम शुक्रवार तड़के तीन से छह बजे के बीच दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई। ऐसा लगता है कि हत्या गला घोंटकर की गई हो। हम पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे हमें अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।'

विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद छात्र संगठन, भाजपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उधर, फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि 24 घंटे में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो मेडिकल सेवाओं पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति जैसा

वहीं मामले में पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले को घृणित बताते हुए कहा कि इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा। जहां दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उन्हें मामले की सीबीआई जांच से भी कोई ऐतराज नहीं है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति जैसा लगता है। उनका (रेजिडेंट डॉक्टरों का) गुस्सा और मांग जायज है। मैं इसका समर्थन करती हूं। पुलिस ने भी उनकी मांगें मान ली हैं। मैं कल (शुक्रवार) झारग्राम में थी, लेकिन सभी घटनाक्रमों पर नजर रख रही थी। मैंने पीड़ित परिवार से बात की है और उन्हें इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।'

Tags:    

Similar News