मुठभेड़: पुलिस व वांछित के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार

आरोपी के ऊपर दिल्ली एनसीआर में दर्जनों मामले दर्ज हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-12 06:20 GMT

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। नोएडा पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पकड़े गए आरोपी के ऊपर दिल्ली एनसीआर में दर्जनों मामले दर्ज हैंं। बदमाश के पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा खैरपुर गोल चक्कर से एसीई सिटी के तरफ जाने वाले रास्ते से पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त ललित पुत्र प्रीतम निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर थाना सरधना जिला मेरठ उम्र 25 वर्ष को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक चोरी की स्कूटी बरामद की गयी है।

अभियुक्त थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर के मामले में गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। स्कूटी को आरोपी ने दिल्ली से चोरी किया था। मुठभेड मे घायल हुए अभियुक्त के विरूद्ध दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News